Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने भूभू टनल निर्माण को जल्द शुरू करने की लगाई गुहार।

लोकेन्द्र सिंह वैदिक जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला 26 जून। केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री न...

लोकेन्द्र सिंह वैदिक
जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला
26 जून।
केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी के कुल्लू, मनाली दौरे के दौरान पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने उनसे मनाली में भेंट की। जिसमें मंडी जिला के जोगिंद्रनग्गर और लगघाटी के बीच भुभू जोत के पास बनने वाली सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण भूभू टनल के निर्माण को लेकर विशेष चर्चा की गई।इस टनल के निर्माण से जहां कुल्लू-जोगिंद्रनगर  के बीच का सफर 70 किoमी o कम होगा , वहीं सेना को सीमाओं तक रसद पहुंचाना भी आसान हो जाएगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने बताया कि केंद्रीय मंत्री गडकरी ने उन्हें आश्वासन दिलाया हैं कि उनकी मांग को शीघ्र ही पूरा किया जाएगा व इस संदर्भ में चर्चा के लिए उन्हें दिल्ली भी बुलाया है। 
प्राकृतिक सुंदरता से लबालब लगघाटी के मठासौर को विकसित करने को लेकर भी महेश्वर सिंह ने गडकरी से विस्तार से चर्चा की व उन्हें हवाई मार्ग द्वारा मठासौर के भ्रमण का भी न्यौता दिया । जिसको स्वीकार करते हुए गडकरी ने आगामी कुल्लू दौरे के दौरान मठासौर के भ्रमण की हामी भरी है।जिला भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी खुशहाल सिंह राठौर ने कहा कि कुल्लू की लगवैली में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और टनल के निर्माण से लगवैली पर्यटन की दृष्टि से विकसित होगी। राठौर ने कहा कि हालांकि पूर्व धूमल सरकार के कार्यकाल में बरनार्ड कंपनी को इस टनल की डीपीआर तैयार करने के टैंडर भी आवंटित हुए थे। जिस पर कार्य भी आरंभ कर दिया गया था। लेकिन सत्ता परिवर्तित होते ही टनल की फाइल कहां गायब हो गई इसके बारे में अभी तक कुछ भी सुराग नहीं मिला है। उन्होंने प्रदेश सरकार से इस फाइल को खोजने तथा टनल के निर्माण को शीघ्र शुरू करने की गुहार लगाई है।

No comments