अंजना जूली ब्यूरो आनी 17 जून। विकासखण्ड आनी की ग्राम पंचायत कुंगश के महिला मण्डल देऊली द्वारा एक दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया गय...
ब्यूरो आनी
विकासखण्ड आनी की ग्राम पंचायत कुंगश के महिला मण्डल देऊली द्वारा एक दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें गांव के रास्ते, निकासी नालियों तथा देऊली गांव में जल देवता मंदिर परिसर व पनेऊई नाग मंदिर परिसर और उसके चारों तरफ साफ सफाई की गई । इसके अतिरिक्त महिलाओं ने गांव के खाली जगह में प्राकृतिक रूप से उगे भांग के पौधो को नष्ट किया गया व कूड़े कचरे और प्लास्टिक आदि का उचित निपटान किया गया। महिला मण्डल की प्रधान मैना देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला मण्डल देऊली द्वारा हर माह एक बैठक का आयोजन किया जाता है जिसमें गांव की विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की जाती है । कोविड-19 के दौर में महिला मण्डल द्वारा गांववासियों को कोरोना संक्रमण के बारे में जागरूक भी कराया जा रहा है व कोरोना से बचाव के लिए गांव में समय-समय पर सैनिटाइजर का छिड़काव भी किया जा रहा है । इस मौके महिला मण्डल प्रधान मैना देवी, गीता देवी, सुमा देवी, रोशना देवी,गंगा देवी, बेगमा देवी, आमकू देवी, रीना देवी, केसरी देवी,कांता देवी, कमला देवी ने अपनी भागेदारी सुनिश्चित की।
No comments