Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

विकासखंड निरमंड के ऊर्टू गांव के स्वयंसेवियों ने छेड़ा भांग उखाड़ो अभियान।

सूरज वाला उपमंडल ब्यूरो आनी 11 जून। विकासखंड निरमंड के ऊर्टू गांव में नशा मुक्त भारत जागरुकता अभियान चलाया गया । जिसमें स्थानीय ...

सूरज वाला
उपमंडल ब्यूरो आनी
11 जून।
विकासखंड निरमंड के ऊर्टू गांव में नशा मुक्त भारत जागरुकता अभियान चलाया गया । जिसमें स्थानीय स्वयंसेवियों द्वारा पशु चिकित्सालय ऊर्टू से लेकर पूरे गांव के इर्द गिर्द प्राकृतिक रूप से उगे हुए भांग के सैकड़ों पौधे को नष्ट किए गए। ज्यादातर बरसात के मौसम में ये पौधे अत्यधिक उग जाते हैं और इसके बीच सांप जैसे जहरीले जीवों का डर बना रहता है। सबसे बड़ा खतरा भांग के पौधों का नशीले पदार्थों के रूप में प्रयोग करना है।  स्वयंसेवियो ने स्लोगन राइटिंग के माध्यम से भांग तथा अन्य नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों के बारे में गांव के लोगों को जागरूक कराया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मंजीत कुमार, सागर दत्ता, सुरेंद्र, नरेंद्र , सुनील, बलवीर,अरुण, वीर सिंह का बहुत बड़ा योगदान रहा। सुरेंद्र कुमार ने गांववासियों को नशे से दूर रहने का संदेश देते हुए कहा कि भांग हमारे समाज के युवाओं के लिए एक मीठे जहर के समान है, जिसे कुछ लोग चंद पैसों के लिए अपने ही समाज के युवाओं तक आसानी से उपलब्ध करा रहे हैं। इसीलिए भांग के पौधों को समय रहते उखाड़ देना चाहिए , ताकि इन पौधों का नशे के रूप इस्तेमाल होने से रोका जा सके।

No comments