सूरज वाला 12 जून जिला शिमला विकासखण्ड मशोबरा में महामारी के नाजुक दौर में चमीयांना वार्ड से जिला परिषद सदस्या श्रीमती लता वर्मा...
सूरज वाला
जिला शिमला विकासखण्ड मशोबरा में महामारी के नाजुक दौर में चमीयांना वार्ड से जिला परिषद सदस्या श्रीमती लता वर्मा ने ग्राम पंचायत गुम्मा का दौरा किया।वहां पहुंचने पर ग्राम पंचायत गुम्मा के प्रधान श्री मदन दास,उप प्रधान श्री हरीश वर्मा एवं वहां उपस्थित अन्य सभी लोगों द्वारा लता वर्मा का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया गया।ततपश्चात प्रधान श्री मदन दास ने गुम्मा की कुछ जन समस्याएं एवं मांगे उनके समक्ष रखी । जिनको सुनने के बाद उन्होंने पंचायत वासियों को आश्वासन दिलाया कि पंचायत की हर समस्याओं को शीघ्र अति शीघ्र सुलझाया जाएगा । इस मौके पर श्रीमती लता वर्मा द्वारा सभी को मास्क व सैनिटाइजर तथा जरूरतमंदों को राशन भी वितरित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन कोरोना महामारी के चलते सूक्ष्म रूप से किया गया ।जिस कारण से इस कार्यक्रम में ज्यादा लोग उपस्थित नहीं हो पाए।कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत गुम्मा के प्रधान,उप प्रधान एवं अन्य जनप्रतिनिधि, महिला मंडल गुम्मा, युवा मंडल गुम्मा ,स्वयं सहायता समूह एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments