अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार : एस. एस.पी. प्रमेन्द्र सिंह डोबाल हरिद्वार पुलिस के सख्त निर्देश पर , देह व्यापा...
अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार : एस. एस.पी. प्रमेन्द्र सिंह डोबाल हरिद्वार पुलिस के सख्त निर्देश पर , देह व्यापार का काला कारोबार जड़ से खत्म करने का प्रण लिया गया है।
* इसी के तहत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व थाना सिडकुल की HMT ग्रैंड होटल पर संयुक्त रेड की गई।
* छापेमारी के दौरान 04 महिलाएं और 03 पुरुषों को हिरासत में लिया गया।
* होटल की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा।
* होटल संचालक फरार, तलाश में जुटी हरिद्वार पुलिस।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल हरिद्वार पुलिस द्वारा देह व्यापार पर कड़क रूख अपनाते हुए मिल रही सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। प्राप्त निर्देशों पर दिनांक 01.07.2025 को AHTU एवं थाना सिडकुल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा HMT ग्रैंड होटल सिडकुल में बड़ी छापेमारी की गई।
इस दौरान मौके से 04 महिलाएं व 03 पुरुषों को हिरासत में लिया गया। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है।
उक्त प्रकरण में थाना सिडकुल पर अभियोग पंजीकृत कर फरार चल रहे होटल संचालक की तलाश की जा रही है।
No comments