पारो शैवलिनी अखण्ड भारत दर्पण 1जुलाई 2025 पश्चिम बंगाल में महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ हो रहे जघन्य अपराधों को लेकर जनता का आक्रोश सड़कों...
पारो शैवलिनी
अखण्ड भारत दर्पण
1जुलाई 2025
पश्चिम बंगाल में महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ हो रहे जघन्य अपराधों को लेकर जनता का आक्रोश सड़कों पर उतर आया है। कसवा ला कॉलेज की 24 वर्षीय छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और कसियागंज में 9 साल की मासूम तमन्ना की बेरहमी से हत्या के खिलाफ मंगलवार देर शाम चित्तरंजन के अमलादही बाजार स्थित आरआईसी मोड़ पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान स्थानीय लेबर यूनियन के सचिव कॉमरेड राजीव गुप्ता, कॉमरेड सुनील चक्रवर्ती, कॉमरेड बोन्नी घोष सहित कई वक्ताओं ने पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी पर जमकर निशाना साधा और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए।
कसवा गैंगरेप केस: पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
कसवा ला कॉलेज की चौबीस वर्षीय छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा समेत प्रतिम मुखर्जी, जयिव अहमद और एक सुरक्षा कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने खुद कसवा थाना पहुंचकर पूरे मामले की विस्तृत जानकारी ली और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
कसियागंज में मासूम की हत्या: सुरक्षा पर उठे सवाल
इसी तरह, कसियागंज की दिल दहला देने वाली घटना में 9 साल की मासूम तमन्ना की बेरहमी से हत्या ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। घटना के विरोध में चित्तरंजन के नागरिकों ने आक्रोश जाहिर किया और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।
चित्तरंजन में बढ़ रही आपराधिक घटनाएं, लोग बोले— बेटियां सुरक्षित नहीं
वक्ताओं ने कहा कि कोलकाता से लेकर चित्तरंजन तक महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। चित्तरंजन के कर्नेल सिंह पार्क में एक जोड़े के साथ हुई अश्लील हरकत, चोरी, छिनतई और हत्या की घटनाएं अब आम होती जा रही हैं।
सभा में लोगों ने कहा कि "अब बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं, न घर में न बाहर।"
जनता ने प्रशासन से की मांग
सभा में भाग लेने वाले सभी लोगों ने सरकार और प्रशासन से मांग की कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाएं, और दोषियों को त्वरित न्याय दिलाया जाए।
No comments