Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

नौकरी के साथ साथ यूट्यूब की दुनिया में रीमा शर्मा कमा रही खूब नाम।

लोकेन्द्र सिंह वैदिक जिला ब्यूरो कुल्लू शिमला 13जून। भारत में हुनर की कमी नहीं है। अगर इंसान के अंदर कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो...

लोकेन्द्र सिंह वैदिक
जिला ब्यूरो कुल्लू शिमला
13जून।
भारत में हुनर की कमी नहीं है। अगर इंसान के अंदर कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो दुनिया की बड़े से बड़े ताकत उसको अपना लक्ष्य हासिल करने से नहीं रोक सकती हैं। एक ऐसी ही कहानी हैं रीमा शर्मा की जो इन दिनों यू ट्यूब की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी की। रीमा शर्मा का  यू ट्यूब पर अपना चैनल VLOGS WITH REEMA नाम से चलाया जा रहा हैं। जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा हैं। हिमाचल प्रदेश के उभरती यू ट्यूबर  रीमा शर्मा शिमला ज़िले की तहसील रामपुर से तालुक रखती है । वीडियो बनाना उनका शौक ही नहीं बल्कि उनका पैशन है। सबसे पहले उन्होंने टिक टोक पर वीडियो बनाना शुरू किया था पर टिक टोक पर बैन लगने के बाद उन्होंने यू ट्यूब की तरफ अपना रुख किया और यूट्यूब पर अपनी वीडियो पोस्ट करनी शुरू की। जिसमें इनके द्वारा हिमाचल की खूबसूरत और हसीन वादियों और हिमाचली कल्चर के बारे में वीडियो बनाए जाते हैं । 
नर्सिंग की पढाईं करने के बाद रीमा आजकल एम एम यू हॉस्पिटल सोलन में बतौर स्टाफ़ नर्स अपनी सेवाएं दे रही है । कोरोना महामारी की इस मुश्किल घड़ी में रीमा तीन बार दस- दस दिन की कोविड ड्यूटी के दौरान अपनी बेहतरीन सेवाओं से सभी मरीजों को खुश किया।  जिसे इनके यू ट्यूब चैनल के vlog covid duty वाली वीडियो में देखा जा सकता हैं। जिसमें सभी कोरोना मरीजों को इनके साथ नाचते हुए देखा जा सकता हैं। रीमा बहुत बड़ी समाजसेवी भी है जो हमेशा और गरीबों और जरूरतमंदो की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहती है ।

No comments