अंजना जूली ब्यूरो आनी 13 जून किसान सभा बुच्छैर व सीटू के कार्यकर्ता पदम प्रभाकर की नेतृत्व में तराला में एक बैठक का आयोजन गया ।ज...
अंजना जूली
ब्यूरो आनी
13 जून
किसान सभा बुच्छैर व सीटू के कार्यकर्ता पदम प्रभाकर की नेतृत्व में तराला में एक बैठक का आयोजन गया ।जिसमें तराला बस ठहराव (स्टॉप) में अधूरे डंगे के निर्माण व सड़क को पक्का करने और सड़क में निकासी करने को लेकर चर्चा हुई । तराला गांव से किसान सभा के प्रधान दलीप ने कहा कि पिछले 2 साल से तराला बस स्टॉप में डंगा नहीं लगाया गया हैं ।वहां पर सिर्फ खुदाई कर रखी हैं। जिस कारण लोगों को बस सुविधा से भी वंचित रहना पड़ता है और इससे गांव के मकानों को भी खतरा हो सकता हैं।
वहीं पंचायत समिति सदस्या रंजना ठाकुर ने कहा कि गुगरा से तराला सड़क को पक्का किया जाए। उन्होंने बताया कि जांओ से लढागी सड़क पर में गटका भी बिछाया गया है और कुछ जगह निकासी व्यवस्था भी की है। लेकिन 7 महीने हो गए हैं अभी तक काम शुरू नहीं किया गया हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस सड़क की समस्या को लेकर उन्होंने उपायुक्त कुल्लू और विधायक किशोरी लाल को भी अवगत कराया था और उन्होंने आश्वासन दिलाया था कि जल्द ही इस कार्य को शुरू किया जाएगा जो आज तक शुरू नहीं किया गया हैं। ठेकेदार भी काम अधूरा छोड़ दिया हैं। उन्होंने विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि पांच सालों के कार्यकाल में सड़कों की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। इसी सडक में बस से लेकर कई गाडियां दुर्घटना ग्रस्त हो चुकी है,और दर्जनों लोग अपनी जान गवा चुके है। सड़क में मोड़ों और ढांक वाली जगह पर रिलिंग न होने के कारण ये हादसे पेश आ रहे हैं। उन्होंने विधायक से आग्रह किया हैं कि जल्द ही इन उपरोक्त कार्य को शुरू किया जाए । उन्होंने कहा हैं कि अगर 21 जून तक कोई भी सकारात्मक पहल नहीं हुई तो किसान सभा के बैनर तले आनी में प्रदर्शन करेंगी ।
किसान सभा बुच्छैर ने मांगों को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया है । किसान सभा बुच्छैर ने मांग की हैं कि
1-गुगरा से तराला सड़क को पक्का करें
2-जांओ से लढागी तक सड़क के अधूरे काम को पूरा करें।
3-तराला बस स्टैंड में फौरी तौर पर डंगा लगाओ।
4-गुगरा से तराला तक सड़क में निकासी व्यवस्था की जाए।
5-खतरनाक मोड़ों और ढांक बाली जगह , दुर्घटना वाली जगह पर रिंलिंग लगाई जाए।
इस अभियान में पदम प्रभाकर, कामरेड जय ,दलीप, लीला चंद, हेमराज, रामसरुप बेली राम, आशमीराम मोतीराम रंजना ठाकुर ,गीतु देसी, शांता देबी, शामिल थे
No comments