Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

युवा मण्डल बगना ने किया कार्यकारिणी का पुनर्गठन।

लीला चंद जोशी ब्यूरो निरमण्ड 29 जून। विकासखण्ड निरमण्ड की ग्राम पंचायत कोट के युवा मंडल बगना की कार्यकारिणी के सफलतापूर्ण 3 वर्ष...

लीला चंद जोशी
ब्यूरो निरमण्ड
29 जून।
विकासखण्ड निरमण्ड की ग्राम पंचायत कोट के युवा मंडल बगना की कार्यकारिणी के सफलतापूर्ण 3 वर्ष बीत जाने के उपलक्ष्य पर युवा मण्डल द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया।  जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। साथ ही पुरानी कार्यकारिणी को निलंबित करके नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसहमति से मोहर सिंह सहगल को प्रधान ,अनंत राम को उपप्रधान, प्रकाश को सचिव व कैलाश को एक बार पुन: कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया । 
 युवा मंडल की नवगठित कार्यकारिणी के सदस्यों ने युवा मण्डल की पूर्व कार्यकारिणी के प्रधान जय कुमार, उपप्रधान शोभा राम, सचिव गुरदयाल का आभार जताते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में मण्डल द्वारा जो सामाजिक गतिविधियां की गई उनको नई कार्यकारिणी भी सुचारु रखेगी ।

मण्डल के नवनियुक्त प्रधान मोहर सिंह सहगल ने मण्डल के सभी सदस्यों का उनकी नियुक्ति के लिए आभार व्यक्त किया व उन्होंने आश्वासन दिलाया कि वह मण्डल के सभी युवाओं को साथ लेकर आगे बढ़ेगें।उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा व उन्हें खेल खूद जैसे गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाएगा ।
 बैठक में पूर्व प्रधान जय कुमार, उप प्रधान शोभा राम, सचिव गुरदयाल सहित गंगा राम-1, बहादुर सिंह, चमन पाठक, देवेंद्र, ज्ञान सिंह, हरदयाल, गंगा राम-2 मौजूद रहे।

No comments