लोकेन्द्र सिंह वैदिक जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला 29 जून। हिमाचल जनसंघर्ष मंच नगर ब्लॉक की महिला इकाई की पदाधिकारियों ने वन विहार ...
लोकेन्द्र सिंह वैदिक
जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला
हिमाचल जनसंघर्ष मंच नगर ब्लॉक की महिला इकाई की पदाधिकारियों ने वन विहार मनाली में बैठक का आयोजन किया। जिसमें मंच की जिला अध्यक्षा लता शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मंच की ब्लॉक अध्यक्षा शानू ने मुख्य अतिथि लता शर्मा का शाल पहनाकर स्वागत किया। हिमाचल जनसंघर्ष मंच पूरे प्रदेश में अपने जनसेवा भाव के लिए जाना जाता है। मंच सदैव गरीब, असहाय, पीड़ित, शोषित जनता के लिए विकास कार्यों की आवाज बुलंद करता आ रहा है । हिमाचल जनसंघर्ष मंच हरेक निजी व सामाजिक समस्याओं का समाधान खुद, प्रशासनिक व सरकार द्वारा निकालने में हमेशा आगे रहता है। बैठक में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्षा लता शर्मा ने संगठन के कार्यों के बारे में सभी पदाधिकारियों को अवगत करवाया व साथ ही इसके आगामी कार्य की रुपरेखा तैयार करने के बारे में भी बैठक में चर्चा की गई । बैठक में जिला उपाध्यक्षा अमिता जमवाल भी उपस्थित थीं।
No comments