लोकेन्द्र सिंह वैदिक जिला ब्यूरो कुल्लू 7 जून आर्यव्रत एजुकेशनल वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसाइटी पिछले कुछ सालों से निरंतर सामाजिक ...
जिला ब्यूरो कुल्लू
7 जून
आर्यव्रत एजुकेशनल वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसाइटी पिछले कुछ सालों से निरंतर सामाजिक कार्यों में जुटी है।इसी कड़ी में उन्होंने विकासखंड ननख़डी की ग्राम पंचायत खोलीघाट में कोरोना काल की इस विकट घड़ी में कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड़ किटस , ऑक्सिमीटर , पीपी किट, मास्क, सेनेटाइजर व जरूरत का बाकि समान वितरित किया ।
आर्यवर्त एजुकेशनल एवं चेरिटेबल सोसाइटी के अध्यक्ष श्री कौल सिंह नेगी ने बताया कि सोसायटी की तरफ से हर ग्राम पंचायत में इस तरह हर कोविड रोगियों व जरूरतमंद लोगों की हरसम्भव सहायता की जा रही हैं। कौल नेगी ने कहा कि कोरोना काल की इस विकट परिस्थिति में पूरे समाज को एकजुट होने की अवश्यकता है, तभी इस महामारी पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।
पंचायत प्रधान ने सोसायटी द्वारा दी गई इस सहायता के लिए अध्यक्ष श्री कौल सिंह नेगी व उनकी पूरी टीम का आभार जताया हैं।
No comments