Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रक्षा मंत्री से सेना भर्ती में भाग लेने वाले युवाओं को आयु सीमा में 1 वर्ष की छूट देने की मांग की।

पूर्ण चंद कौशल  प्रादेशिक ब्यूरो । 8 जून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रांत सह मंत्री सचिन लगवाल ने सेना में भर्ती होने वाले प...

पूर्ण चंद कौशल 
प्रादेशिक ब्यूरो ।
8 जून।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रांत सह मंत्री सचिन लगवाल ने सेना में भर्ती होने वाले परीक्षार्थियों की आयु में 1 वर्ष की छूट प्रदान करने की मांग  है। वैश्विक महामारी ने जहां एक तरफ मानव जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है , वहीं दूसरी तरफ सेना की भर्ती प्रक्रिया नियमित अंतराल में आयोजित नहीं हो पायी हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक डिंपल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के युवाओं में भारतीय सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने का अपना अलग ही जज्बा हैं । हिमाचल प्रदेश के हजारों युवा दिन-रात कड़ी मेहनत और लग्न से  भारतीय सेना की परीक्षा की तैयारी करते हैं। परंतु पिछले 1 वर्ष से भारतीय सेना की परीक्षा का आयोजन न होने की वजह से बहुत सारे युवाओं की आयु सीमा पूरी हो चुकी है। इस बाबत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रक्षा मंत्री के समक्ष मांग रखी है कि ऐसे सभी युवाओं को सेना की भर्ती परीक्षा देने के लिए आयु सीमा में 1 वर्ष की विशेष छूट देनी चाहिए। ताकि प्रदेश के हजारों युवाओं का भारतीय सेना में भर्ती होने का सपना साकार हो सकें। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामपुर जिला संयोजक प्रदीप ठाकुर का कहना है कि अगर इन परीक्षार्थियों की आयु में 1 वर्ष की छूट प्रदान करती है तो बहुत से ऐसे युवा जो सेना में जाना जाते हैं उन्हें राहत मिलेगी।
 परीक्षा देने से वंचित रह गये विद्यार्थियों के हित को ध्यान रखते हुये अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रक्षा मंत्री को पत्र लिख कर यह मांग की  है। उन्होंने बताया कि कोरोना जनित परिस्थितियों में अपने अंतिम अवसर से चूक गए अभ्यार्थिंयों को एक अंतिम प्रयास में भारतीय सेना की भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित होना का एक अवसर जरूर प्रदान किया जाए।

1 comment