Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

गोपालपुर के प्रधान ने बसाहरा गांव सुनी जनसमस्याएं।

लोकेंद्र सिंह वैदिक।  जिला ब्यूरो कुल्लू और शिमला। 8 जून। उपमंडल रामपुर की ग्राम पंचायत गोपालपुर के प्रधान कमल धैक ने बसाहरा गां...

लोकेंद्र सिंह वैदिक। 
जिला ब्यूरो कुल्लू और शिमला।
8 जून।
उपमंडल रामपुर की ग्राम पंचायत गोपालपुर के प्रधान कमल धैक ने बसाहरा गांव का दौरा कर वहां जनसमस्याए सुनी। बसाहरा गांव की वार्ड सदस्या बीना नेगी ने उन्हें गांव की समस्याओं से अवगत कराया। प्रधान कमल धैक ने गांव के रास्तों व प्रकृतिक जल स्त्रोतों का जायजा लेने के बाद कहा कि गांव में हर रास्तों में टाइलें बिछाई जाएगी और पानी की बावड़ी के पास स्वच्छता का उचित प्रबंधन के लिए टाइलें लगाई जाएंगी।साथ ही गांव में रोशनी की उचित व्यवस्था के लिए सोलर लाइटें भी लगाई जाएगी।उन्होंने गांव के बुजुर्गो को जिन्हें अभी पेंशन नहीं लगी हैं शीघ्र ही पेंशन लगाने का आश्वासन दिलाया। उन्होंने कहा कि गांव के किसी भी बुजुर्ग, युवा व महिला को अगर कोई परेशानी हो तो वह सीधे उन से सम्पर्क करें। उनकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा।
 कोरोना महामारी के प्रति सभी को जागरूक कराते हुए प्रधान कमल धैक ने कहा कि कोरोना टेस्ट करवाने में घबराए नहीं और अपना कोरोना टेस्ट अवश्य करवाएं साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते रहे। इस मौके पर वार्ड सदस्य बीना नेगी , महेंद्र पटेल, सोहन लाल, जय राम, सीश राम व निकु राम पटेल और गांवों के अन्य लोग उपस्थित रहे।

No comments