हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने आज पीटरहॉफ, शिमला में होनी वाली मंत्रिमंडल बैठक को स्थगित कर दिया हैं । इस बैठक को स्थगित करने का नि...
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने आज पीटरहॉफ, शिमला में होनी वाली मंत्रिमंडल बैठक को स्थगित कर दिया हैं । इस बैठक को स्थगित करने का निर्णय मुख्य सचेतक व जुब्बल कोटखाई के विधायक नरेंद्र बरागटा के निधन के कारण लिया गया हैं। सचिव सामान्य प्रशासन देवेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है। साथ ही महामंत्री त्रिलोक जमवाल की ओर से बताया गया है कि पार्टी के सारे कार्यक्रम आगामी आदेशों तक स्थगित रहेंगे।बरागटा अप्रैल माह में कोरोना संक्रमित हो गए थे। कोरोना से उबरने के बाद ये पिछले कुछ समय से फेफड़ों के संक्रमण से जूझ रहे थे और 10- 12 दिन से पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती थे।
प्रदेश मंत्रिमंडल की आज होने वाली बैठक में कोरोना कर्फ्यू में और रियायतें देने, बस सेवाएं शुरू करने के साथ 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने को लेकर फैसला लिया जाना था । इस बैठक को स्थगित करने के बाद सरकार की तरफ से जल्द मंत्रिमंडल बैठक की अगली तिथि निर्धारित की जाएगी।
No comments