वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कीजिए। आनी की ग्राम पंचायत पोखरी तहसील आनी जिला कुल्लू के अंतर्गत आने वाले धारठा गांव में सड़क निर्माण कार्य...
आनी की ग्राम पंचायत पोखरी तहसील आनी जिला कुल्लू के अंतर्गत आने वाले धारठा गांव में सड़क निर्माण कार्य शुरू न होने के कारण ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की हैं। बताते चले कि इस सड़क का निर्माण कार्य वर्ष 2019 में शुरू हो गया था लेकिन आज तक इस सडक का निर्माणl कार्य पूरा नहीं हुआ है। इस संबंध में गांव वासियों ने लोक निर्माण विभाग को बार-बार सूचित किया लेकिन विभाग से गांव वासियों को केवल आश्वासन के आलावा कुछ नहीं मिला । इस सम्बन्ध में कोई कार्यवाही न होने की सूरत में ग्रामीण विभाग से खासे नाखुश हैं। गांववासी विभाग से इस संबंध में केवल इतना जानना चाहते हैं कि सड़क कार्य शुरू न होने के पीछे आखिर क्या वजह है। गांव वासियों ने बताया कि विभाग का कहना है कि सड़क कार्य शुरू करने के आदेश जारी हो गए हैं। लेकिन ठेकेदार का कहना है कि विभाग द्वारा सड़क कार्य शुरू करने की उसे कोई सूचना विभाग द्वारा नहीं मिली है। इस स्थिति में गांव वासी खासे दुविधा में है कि कौन सही कह रहा है विभाग या ठेकेदार। गौरतलब है कि इस संबंध में विभाग के आला अधिकारी दो बार मौके पर आ चुके हैं जिसमें विभाग के सहायक अभियंता ,ग्राम पंचायत पोखरी के प्रधान भीम सेन ठाकुर, वार्ड पंच आदि सभी मौके पर मौजूद थे और विभाग द्वारा कभी दस्तावेजों को सही बताया जा रहा कभी इसमें कुछ कमियां बताई जा रही है।गांववासियों ने विभाग से अनुरोध किया हैं कि अगर दस्तावेजों में कुछ खामियां हैं तो जल्दी से जल्दी इनको पूरा किया जाएं और यह सड़क कार्य शुरू किया जाएं । ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया हैं कि जल्द से जल्द इस कार्य को शुरू किया जाए । ताकि धार , धारटा, रगेली, चिगेड, बिल्लाबर्ड, निंगलू धार, दोघरी इत्यादि गांवों को सड़क सुविधा का लाभ मिल सके।
No comments