लोकेंद्र सिंह वैदिक। जिला ब्यूरो कुल्लू व शिमला। 20जून। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का 51वां जन्मदिन ब्लॉक कांग्रेस क...
लोकेंद्र सिंह वैदिक।
जिला ब्यूरो कुल्लू व शिमला।
20जून।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का 51वां जन्मदिन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने आनी में मनाया ।
कोरोनाकाल के चलते कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिविल अस्पताल आनी में जाकर मरीज़ों का हालचाल पूछा और उन्हें मास्क,सेनिटाइजर के अलावा फल और जूस भी वितरित किया ।
उनके जन्मदिन के मौके पर ब्लॉक कांग्रेस के नेताओं ने उन्हें बधाई दी और उनके स्वस्थ रहने एवं दीर्घायु होने की कामना की । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चन्द्रकेश शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण पैदा हुए हालात के मद्देनजर राहुल गांधी ने इस साल जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है, हालांकि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सेवा दिवस’ मनाते हुए जरूरतमंद लोगों को मास्क,सेनिटाइजर, फल व जूस वितरित किया ।
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चन्द्रकेश शर्मा,उपाध्यक्ष उर्मिला ठाकुर,महासचिव पूर्ण ठाकुर,महेंद्र ठाकुर,पूर्व प्रत्याशी परस राम,पंचायत समिति अध्यक्षा विजय कंवर,अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष किशोरी लाल,कोषाध्यक्ष महेंद्र ठाकुर,सचिव सोनू चौहान,पप्पू सत्या, प्रधान रीना ठाकुर,अनिता ठाकुर,राजेश,राज ठाकुर,तमेश,रिंकू,डोलमा ठाकुर,चमन भारती समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
No comments