लोकेंद्र सिंह वैदिक जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला 20जून। आनी विधानसभा क्षेत्र की गुगरा-चवाई-दलाश सड़क को पक्का करने का कार्य काफी वर्...
जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला
आनी विधानसभा क्षेत्र की गुगरा-चवाई-दलाश सड़क को पक्का करने का कार्य काफी वर्षो से अधर में लटका था । इस सड़क मार्ग में कई जगह गड्डे होने से लोगों को सफर करने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता था । लेकिन अब इस परेशानी से लोगों को निजात मिल जाएगी । इस सडक को पक्का करने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो चुका है ।
इस संबंध में आनी के चवाई में पूर्व उपप्रधान ग्राम पंचायत बखनाओ व भाजपा नेता राजकुमार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में गुगरा-चवाई-दलाश-जांओ तक बनी 24.5 किमी लंबी सड़क को दुरस्त कराने और बुआंदा में बनने वाले कोल्ड स्टोर पर चर्चा की गई । राजकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कोल्ड स्टोर के बनने से क्षेत्र की जनता को काफ़ी लाभ मिलेगा । बैठक में उपस्थित
No comments