Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

जांओ-गुगरा-चवाई-दलाश सड़क मार्ग के जीर्णोद्धार का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू।

लोकेंद्र सिंह वैदिक जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला 20जून। आनी विधानसभा क्षेत्र की गुगरा-चवाई-दलाश सड़क को पक्का करने का कार्य काफी वर्...

लोकेंद्र सिंह वैदिक
जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला
20जून।
आनी विधानसभा क्षेत्र की गुगरा-चवाई-दलाश सड़क को पक्का करने का कार्य काफी वर्षो से अधर में लटका था । इस सड़क मार्ग में कई जगह गड्डे होने से लोगों को सफर करने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता था । लेकिन अब इस परेशानी से लोगों को निजात मिल जाएगी । इस सडक को पक्का करने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो चुका है । 
इस संबंध में आनी के चवाई में पूर्व उपप्रधान ग्राम पंचायत बखनाओ व भाजपा नेता राजकुमार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में गुगरा-चवाई-दलाश-जांओ तक बनी 24.5 किमी लंबी सड़क को दुरस्त कराने और बुआंदा में बनने वाले कोल्ड स्टोर पर चर्चा की गई । राजकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कोल्ड स्टोर के बनने से क्षेत्र की जनता को काफ़ी लाभ मिलेगा । बैठक में उपस्थित 
 पूर्व उपप्रधान राजकुमार,बूथ अध्यक्ष जगत राम,भाजपा नेता हरीश भूषण,प्रेम कुमार,अरुण,भूपेंद्र,वार्ड सदस्य चवाई गुरदयाल,राकेश,रमेश,यशपाल,कमलेश,जिया लाल ने सड़क की दशा सुधारने  के लिए विधायक किशोरी लाल सागर का आभार जताया है ।

No comments