लोकेंद्र सिंह वैदिक जिला ब्यूरो कुल्लू,शिमला 19 जून । प्रदेश जल शक्ति, बागवानी, राजस्व तथा सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाक...
जिला ब्यूरो कुल्लू,शिमला
19 जून ।
प्रदेश जल शक्ति, बागवानी, राजस्व तथा सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर के रामपुर प्रवास के दौरान एन०पी०एस० कर्मचारी महासंघ रामपुर बुशैहर के एक प्रतिनिधि मंडल ने परिधि गृह रामपुर में पुरानी पेंशन की बहाली व 2009 की अधिसूचना को लेकर उन से भेंट की ।
2009 की अधिसूचना के तहत डैथ व डीसेब्लिटी होने पर फैमिली पेंशन का प्रावधान है। जिसे तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को प्रतिनिधि मंडल ने मांग पत्र सौंपा| प्रतिनिधि मंडल की मांग को ज़ायज़ बताते हुए मंत्री ने जल्द ही प्रदेश सरकार से इसे पूरा करवाने का अश्वासन दिलाया गया । कर्मचारी इस मांग को काफी समय से उठाते चले आ रहे हैं | कर्मचारियों का कहना है कि यदि सरकार समय रहते इस पर कोई फैसला नहीं लेती है तो आगामी समय में यह आंदोलन उग्र रुप धारण करेगा और उप- चुनाव व 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में प्रदेश सरकार के भविष्य को भी निश्चित तौर से तय करेगा |
प्रतिनिधिमण्डल में एन०पी०एस० कर्मचारी महासंघ जिला शिमला कुशाल शर्मा, रामपुर खण्ड अध्यक्ष कमल शर्मा, महासचिव अशोक मैहता, कोषाध्यक्ष धनसुख,मुख्य सलाहकार प्रो० कुशाल शर्मा, चमन ठाकुर उप-प्रधान, महिला विंग वरि० उपाध्यक्ष तीला शर्मा व स्नेह लता, इब्राहिम, हरी स्वरूप, मोहिन्द्र कनैन, सुरेन्द्र कायत, शीशू पाल, सहित कई पदाधिकारी शामिल थे |
No comments