लोकेंद्र सिंह वैदिक जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला 19 जून । जल शक्ति, बागवानी, राजस्व तथा सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने र...
जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला
जल शक्ति, बागवानी, राजस्व तथा सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान विभिन्न विकास कार्यों का उद्धघाटन व शिलान्यास किया । उन्होंने ननखडी, नरैण, बहाली, तकलेज ,डंसा, गोपालपुर, गोरा, डोफडा, मशनू , सराहन ,जेवरी, गनवी, झाकड़ी, रामपुर, निरसू, दत्तनगर, नीरथ में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का उद्धघाटन व शिलान्यास जनता को समर्पित किए। विशेषकर इस दौरे के दौरान नरैण, बहाली, देवनगर पंचायतों की पानी की स्कीमों को त्वरित शुरू करने तथा बागवानो की मांगो जैसे सीए स्टोर व एंटी हेलगन जैसी सुविधाओं को शीघ्र स्वीकृत करवाने तथा ब्रांदली सुंगरी रोड को शीघ्र पक्का करने नरैण, बहाली देवनगर पानी की पाइप लाइन की स्वीकृति दिलाने के लिए देवनगर खनेवली नहर को शीघ्र बजट उपलब्ध कराने की बात कही गई। इसके साथ-साथ गांव की सड़कों को दुरस्त करने तथा महिला मंडलों के लिए लाखों रुपए की राशि स्वीकृत कराने के लिए क्षेत्रवासियों ने मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का आभार जताया हैं ।
No comments