पूर्ण चंद कौशल प्रादेशिक ब्यूरो 5 जून प्रदेश सचिवालय, शिमला में मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक...
पूर्ण चंद कौशल
प्रादेशिक ब्यूरो
5 जून
प्रदेश सचिवालय, शिमला में मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक हुई जिसमें कई अहम फैसले लिए गए । प्रदेश सरकार ने प्रदेश में लागू कोरोना कर्फ्यू की बंदिशों को 14 जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। वहीं प्रदेश में अभी बस सेवाएं शुरू करने लेकर फैसला नहीं लिया गया है। अभी बसें नहीं चलेंगी। 11 जून को फिर से मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की जाएगी । इसमें निजी बस ऑपरेटरों को राहत मिल सकती है। कोरोना पॉजिटिविटी रेट पांच प्रतिशत से नीचे आने पर ही सरकार बसें चलाने का निर्णय लेगी। वर्तमान में यह दर 9 से 10 फीसदी है। दुकानें पहले की तरह सप्ताह में पांच दिन दो बजे तक खुलेंगी।प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने का निर्णय लिया। प्रदेश में सीबीएसई की तर्ज पर प्रदेश के 12वीं कक्षा के विद्यार्थी प्रमोट किए जाएंगे। वहीं प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को आगामी आदेशों तक बंद रखा जाएगा।
No comments