गब्बर सिंह वैदिक ब्यूरो ब्रो, जगातखाना 5 जून विकास खंड निरमण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाड़ी के वार्ड प्रन्तला के महिला मण्डल ने ...
ब्यूरो ब्रो, जगातखाना
5 जून
विकास खंड निरमण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाड़ी के वार्ड प्रन्तला के महिला मण्डल ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर पौधरोपण किया ।सर्वप्रथम कोरोना नियमों का पालन करते हुए महिला मंडल के सभी सदस्यों ने अपने आस- पड़ोस में पौधरोपण किया। महिला मंडल की सदस्यों ने ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि पेड़-पौधों को लगाने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। पौधे लगाएंगे तो हमारा पर्यावरण स्वच्छ बना रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को अपने व अपने बेटा-बेटी के जन्मदिवस पर हर वर्ष पौधे लगाने चाहिए और अपने साथ - साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए ।
No comments