Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ठाकुर कुंजलाल दामोदरी ठाकुर मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट ने मनाली क्षेत्र की आशा वर्करों को बांटी कोविड सुरक्षा किट।

लोकेन्द्र सिंह वैदिक जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला 14 जून कोरोना काल में विभिन्न समाजसेवी संस्थाएं मानवता की रक्षा के लिए अपना महत्व...

लोकेन्द्र सिंह वैदिक
जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला
14 जून
कोरोना काल में विभिन्न समाजसेवी संस्थाएं मानवता की रक्षा के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। इसी कड़ी में ठाकुर कुंजलाल दामोदरी ठाकुर मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की मुख्य ट्रस्टी रजनी ठाकुर ने मनाली विधानसभा क्षेत्र की हुरंग,मंडलगढ़, शिलिंगचा,देवगढ़,शिरढ,
रायसन,बैंची,वाशिंग, बंदरोल,जिंदोड़,बनोगी बस्तोरी,कोठीसारी,और गाहर पंचायतों की आशा वर्करों को कोविड सुरक्षा किट भेंट की जिसमें पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, फेस शिल्ड, N-95 मास्क, सैनिटाइजर और गाउन शामिल हैं ।
साथ ही इस ट्रस्ट के युवा ट्रस्टी आयुष्मान सिंह ठाकुर ने “नर सेवा नारायण सेवा" संकल्प को चिरतार्थ करते हुये रायसन पंचायत के हर घर में जाकर लोगों का ऑक्सीजन स्तर चेक किया।उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए 
सभी लोगों को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि संकट के टलने तक कोविड के लिए सरकार द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करें।

No comments