गुरदास जोशी ब्यूरो रामपुर बुशैहर 14 जून। रामपुर बुशहर के बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों ने सरकार से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सरक...
ब्यूरो रामपुर बुशैहर
14 जून।
रामपुर बुशहर के बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों ने सरकार से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार पिछले चार सालों से उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर के पांच हजार सरकारी स्कूलों में हजारों की संख्या में शारीरिक शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं।लेकिन सरकार इन पदों को भरने के लिए अभी तक कोई कदम नहीं उठा रही हैं। प्रदेश सरकार ने 7 अक्टूबर 2018 को शारीरिक शिक्षकों के 2000 पदों को भरने की बात कही थी,जो आज तक नहीं भरे गए हैं।
बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों की आयु 45 पार हो रही है, लेकिन सरकार इस बारे में कुछ भी नहीं सोच रही है । बेरोजगार शारीरिक डिप्लोमा डिग्री धारकों सुनील दत्त, सुंदर नेगी, संजीव भण्डारी, दीपक लष्टी एवम् अंकुश सुनैल ने अपने भविष्य के प्रति चिंता जाहिर करते हुए प्रदेश मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से इन पदों पर भर्ती
प्रक्रिया शीघ्र से शीघ्र शुरु करने का आग्रह किया हैं। ताकि बच्चों का बौद्धिक विकास के साथ शारीरिक,मानसिक विकास भी सुनिश्चित किया जा सके।
No comments