पूर्ण चंद कौशल प्रादेशिक ब्यूरो 14 जून। विकासखण्ड निरमण्ड की ग्राम पंचायत नोर की महिलाओं ने पंचायत प्रधान श्री काहन चंद जोशी की ...
प्रादेशिक ब्यूरो
14 जून।
विकासखण्ड निरमण्ड की ग्राम पंचायत नोर की महिलाओं ने पंचायत प्रधान श्री काहन चंद जोशी की अगुवाई में स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत महिला मंडल की सदस्यों ने न केवल गांव में साफ-सफाई की बल्कि जगह-जगह उगी भांग के पौधों को भी उखाड़ा और गांव के गंदे पानी की निकास नालियों व नाले की भी सफाई की। महिला मण्डल की प्रधान श्रीमति नूरमा देवी ने सभी गांववासियों
से अपने घरों व आसपास साफ सफाई रखने को कहा ताकि बीमारियों से बचा जा सके ।
No comments