Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ननखरी की ग्राम पंचायत शोली ने चलाया भांग उखाडो व सेनेटाइजेशन अभियान।

लोकेन्द्र सिंह वैदिक जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला 15 जून। विकासखण्ड ननखरी की ग्राम पंचायत शोली के प्रधान श्री जियालाल लंबरदार ने जा...

लोकेन्द्र सिंह वैदिक
जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला
15 जून।
विकासखण्ड ननखरी की ग्राम पंचायत शोली के प्रधान श्री जियालाल लंबरदार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शोली पंचायत में सभी पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सभी  7 वार्डो में घर -घर जाकर सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है और साथ में सभी व्यक्तियों को मास्क भी बांटे जा रहे ।इसके अलावा शोली पंचायत में महिला मंडल गडासू ,युवक मंडल गडासू, युवक मंडल शोली ,महिला मंडल रडैणा ,महिला मंडल शोली के सहयोग से युवाओं में बढ़ते नशे के प्रचलन पर अंकुश लगाने के लिए सभी गांव में उगे भांग के पौधों को उखाड़ कर नष्ट करने का अभियान चलाया गया हैं । इस अभियान में कोविड प्रोटोकॉल जैसे सामाजिक दूरी बनाए रखने , मास्क पहनने व सैनिटाइजर का प्रयोग इत्यादि का विशेष ध्यान रखा जा रहा है । इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रधान श्री जियालाल लंबरदार ने सभी पंचायत वासियों का आभार व्यक्त किया हैं।

No comments