Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

निरमण्ड क्षेत्र के आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र ऊर्टू में बनाया जाए 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीनेशन सेंटर - युवक मण्डल कतमोर।

सूरज बाला उपमंडल ब्यूरो आनी । 15 जून विकासखण्ड निरमण्ड की ग्राम पंचायत राहनु के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि एक तो कोरोना ...

सूरज बाला
उपमंडल ब्यूरो आनी ।
15 जून
विकासखण्ड निरमण्ड की ग्राम पंचायत राहनु के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि एक तो कोरोना महामारी से पहले ही जनता परेशान है दूसरी ओर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर न होने के कारण लोगों की परेशानियां और भी बढ़ गई हैं। स्लॉट बुक होने के बाद लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए दूरदराज के क्षेत्रों में जाना पड़ रहा है।  युवक मंडल कतमोर ,ऊर्टू ,लांज के युवाओं ने  प्रशासन से अपील की हैं कि आयुर्वेदिक स्वास्थय केंद्र ऊर्टू में 18-44 आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए वैक्सीनेशन सेंटर बनाया जाए ताकि लोग यहीं पर वैक्सीन लगा सके।
युवक मंडल कतमोर प्रधान अभिषेक ठाकुर ने  बताया कि लोग नजदीकी  कोविड-19 वैक्सीनेशन केंद्र न मिल पाने से लोग वैक्सीन लगाने में ज्यादा रुचि नहीं ले रहे हैं।अगर आयुर्वेदिक स्वास्थय केंद्र ऊर्टू  में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया जाता हैं क्षेत्र में वैक्सीनेशन अभियान गति पकडेगा और वैक्सीन लगाने में  ज्यादा से ज्यादा लोग आगे आएंगे।

No comments