Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

भारतीय युवा मोर्चा मण्डल रामपुर के अध्यक्ष ठाकुर दास ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से की भेंट।

लोकेन्द्र सिंह वैदिक जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला 15 जून। केंद्रीय एवम कॉर्पोरेट राज्य मंत्री श्री अनुराग ठाकुर के हिमाचल दौरे के द...

लोकेन्द्र सिंह वैदिक
जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला
15 जून।
केंद्रीय एवम कॉर्पोरेट राज्य मंत्री श्री अनुराग ठाकुर के हिमाचल दौरे के दौरान भारतीय जनता युवा  मोर्चा मण्डल रामपुर के अध्यक्ष ठाकुर दास ने उनसे शिमला के होटल पीटर हॉफ में भेंट की तथा उन्हें ग्राम पंचायत झाकड़ी और गौरा पंचायत को जोड़ने वाली सडक के खस्ताहाल के बारे में अवगत कराया गया | उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस सडक का निर्माण कई वर्षो पहले हो चुका हैं लेकिन सडक की स्थिति ख़राब होने के कारण लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं | रामपुर के विधायक श्री नन्द लाल द्वारा सडक को विधायक प्राथमिकता में रखते हुए विभाग से सडक की DPR तैयार कर वर्ष 2018-19 में नवम्बर माह मे नाबार्ड को भेजी गई थी लेकिन किसी कारणवश आज तक नाबार्ड से कोई जबाब  ही
नहीं आया। केद्रीय एवम राज्य कॉर्पोरेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही इस सडक के बारे में प्रदेश सरकार एवम नाबार्ड से बात की जाएगी और झाकड़ी,खड़काग , मकरोडा ,गौरा को जोड़ने वाली इस सडक के लिए DPR  के मुताबिक सडक को अपग्रेड करने के लिए  671.24 की राशि की स्वीकृत करवाएंगे |  उन्होंने ग्राम पंचायत झाकड़ी एवम ग्राम पंचायत गौरा के सभी प्रतिनिधियों और नेताओं से आग्रह किया है कि  झाकड़ी- गौरा को जोड़ने वाली इस सडक को दुरस्त कराने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा |

No comments