Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने आनी विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन क्षेत्र को करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात दी। ।

लोकेंद्र सिंह वैदिक जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला 20 जून । आनी विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति विभाग के तहत करीब 300 करोड़ की विभिन्न ...

लोकेंद्र सिंह वैदिक
जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला
20 जून ।
आनी विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति विभाग के तहत करीब 300 करोड़ की विभिन्न योजनाओं पर कार्य किया जाएगा। क्षेत्र में कई योजनाओं पर कार्य शुरु हो गया है और कई योजनाओं का कार्य शीघ्र ही स्वीकृति मिलने के बाद शुरु किया जाएगा। यह जानकारी जल शक्ति, राजस्व, बागवानी और सैन्य कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने अपने आनी विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन कही।   
 उन्होंने इस दौरान आनी क्षेत्र को करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने जहां विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया, वहीं नित्थर क्षेत्र के लिए 15 करोड़ रुपए की पेयजल योजना का जल्द शिलान्यास करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि नित्थर क्षेत्र के लिए इस योजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के द्वारा किया जाएगा। दलाश क्षेत्र में भी इसी तरह की योजना की घोषणा की है और इस संबंध में जल्द से जल्द डीपीआर बनाने के निर्देश दिए। साथ ही आनी खड्ड के तटीकरण करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी किए है।

 नित्थर क्षेत्र में उन्होंने एसजेवीएनएल से जुड़े मुद्दों को सुलझाने का भरोसा दिलाया । नित्थर क्षेत्र में भी एसडीएम कार्यालय खोलने और  नित्थर पीएचसी का दर्जा बढ़ाकर सीएचसी करने का मामला सरकार तक पहुंचाने का उन्होने वादा किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आनी और निरमंड नगर पंचायत में सीवरेज सुविधा प्रदान करने के लिए जल्द डीपीआर बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य को लटकाने वाले ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
विधायक किशोर लाल ने क्षेत्र की योजनाओ  को प्राथमिकता देने के लिए मंत्री महेंद्र ठाकुर का आभार जताया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री के विधानसभा दौरे की जानकारी भी लोगों से सांझा की।
दलाश के कंडागई क्षेत्र में बागवानों की एंटी हेल गन की मांग पर मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि विभाग स्वदेशी एंटी हेल गन पर विचार कर रही है। इसके लिए एक संस्थान और नौणी विश्वविद्यालय के साथ शोध चल रहा है। यदि यह सफल रहा तो एंटी हेल गन 10 से 15 लाख रुपए में बागवानों को उपलब्ध हो जाएगी।

 मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में कोरोना काल में भी प्रदेश का विकास हो रहा है। उन्होंने बताया कि आनी विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री का विशेष लगाव है । सैंज ,लूहरी, औट एनएच के लिए उन्होंने 1563 करोड़ अनुमानित डीपीआर विचाराधीन होने की बात कही और कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सक्षम नेतृत्व में सरकार इसे जल्द स्वीकृत करने में सफल होगी।
उन्होंने नित्थर क्षेत्र में देहरा पंचायत के लिए 1.09 करोड़ ,दलाश में निशानी कुईकोड में 2.31 करोड़ रुपए की योजनाओ का शिलान्यास किया। इससे 1211 लोगों को सीधा लाभ होगा। साथ ही जल जीवन मिशन के तहत दलाश में पेयजल योजना का शिलान्यास किया।  इससे 2841 लोगों को लाभ होगा। शवाड में उन्होंने बिश्लाधार मुहान रोपा योजना ,पेयजल योजना टिप्पड़ पोखर, कराड़, बागी, बाड़ा, शिल्ही रोपा का शिलान्यास भी किया गया । इन योजनाओं से भी हजारों लोग लाभांवित्त होंगे।

इस दौरान स्थानीय जनता ने मंत्री के समक्ष समस्याएं रखी। कुठेड़ पंचायत में महेंद्र सिंह ठाकुर ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही जल समस्या के निपाटन के निर्देश दिए। लोगों ने इसके लिए मंत्री का आभार जताया। इसके अलावा दलाश, आनी और शवाड क्षेत्र में लोगों ने कई स्थानों पर मंत्री के समक्ष अपनी मांगे और समस्याएं रखी और मौके पर इसके निपटान के निर्देश जारी किए।
इस मौके पर मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के अलावा, विधायक किशोरी लाल सागर, एपीएमसी अध्यक्ष अमर ठाकुर, मंडलाध्यक्ष महेंद्र ठाकुर, मुख्य अभियंता जल शक्ति विभाग धर्मेंद्र गिल, एसडीएम आनी चेत सिंह सहिंत अन्य अधिकारी, कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और लोग उपस्थित रहे।

1 comment

  1. The King Casino - Ventureberg
    The King Casino is owned by British casino operator Crown https://jancasino.com/review/merit-casino/ Resorts and operated by titanium flat iron Crown wooricasinos.info Resorts. It is owned ventureberg.com/ by British ADDRESS: CASTLE

    ReplyDelete