लोकेन्द्र सिंह वैदिक। जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला। 27 जुलाई। उपमण्डल रामपुर की ग्राम पंचायत गोपालपुर में सोमवार यानि 26 जुलाई 2021...
लोकेन्द्र सिंह वैदिक।
जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला।
उपमण्डल रामपुर की ग्राम पंचायत गोपालपुर में सोमवार यानि 26 जुलाई 2021 को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रधान कमल ध्रेक ने की। उनके साथ उपप्रधान ब्रिजेश लमबरदार,पंचायत सचिव कमलेश लशटी, ग्राम सेवक यशपाल,जेई पंचायत राजेश ध्रेक,वार्ड सदस्य देवी सरन, दिनेश चौहान,सुषमा ठाकुर, प्रिया भारती,चंद्रमणी,बिना नेगी,कला देवी, बीडीसी सदस्य अजय मोदी, महेंद्र पटेल, गोपालपुर पंचायत के जल शक्ति विभाग अधिकारी ,बिजली विभाग अधिकारी , पटवारी पटवार सर्कल साथ ही पंचायत के सभी युवक मण्डल, महिला मण्डल व स्थानीय जनता ने बैठक में बढ़ -चढ़ कर भाग लिया ।
बैठक में बीपीएल सूची , महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, पंचायत क्षेत्र में परिवार खाता अलग करने, ईमारती लकड़ी की स्वीकृति के बारे में चर्चा की गई ।इसके अलावा विभिन्न मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
No comments