Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

सनारसा पंचायत के वार्ड सदस्य नरेश शर्मा ने पंचायत भवन बनाने हेतु दान की भूमि।

लोकेन्द्र सिंह वैदिक। जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला। 26 जुलाई। ग्राम पंचायत सनारसा में पंचायत प्रधान मस्त राम चौहान की अध्यक्षता में...

लोकेन्द्र सिंह वैदिक।
जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला।
26 जुलाई।
ग्राम पंचायत सनारसा में पंचायत प्रधान मस्त राम चौहान की अध्यक्षता में रविवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया । जिसमें पंचायत सचिव रजनीश, पंचायत उप प्रधान अजेश नेगी, वार्ड सदस्य लग्नेश ,नरेश शर्मा, गंगा देवी ठाकुर , सीमा चौहान व अर्जून मुख्य रूप से उपस्थित रहे । ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित किया गया कि पंचायत भवन का निर्माण सनारसा में किया जाएगा और मनरेगा के कार्य में तेजी लाई जाएगी । इस बैठक में लोगों की विभिन्न समस्याओं को सुना गया व मौके पर ही उनका निपटान किया गया । प्रधान मस्त राम चौहान ने कहा कि पंचायत के सभी विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी और गरीब मजदूरों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। साथ ही वार्ड सदस्य नरेश शर्मा ने सनारसा में पंचायत भवन बनाने के लिए अपनी भूमि दान देने की घोषणा की। इस मौके पर  महिला मण्डल व युवक मण्डल के सभी सदस्य उपस्थित रहे। सभी पंचायत प्रतिनिधियों, बैठक में मौजूद सभी लोगों व बसाहरा गांव के समाज सेवक महेंद्र पटेल ने नरेश शर्मा द्वारा किए सराहनीय कार्य के लिए आभार जताया।
  इस ग्राम सभा को सफल बनाने के लिए प्रधान मस्त राम चौहान ने पंचायत की पूरी जनता का धन्यवाद किया।

No comments