Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

पैर फ़िसलने से युवक की मौत, बुझा घर का इकलौता चिराग।

लोकेन्द्र सिंह वैदिक। जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला। 29जुलाई। बुधवार शाम को बाजार सामान खरीदने गए एक युवक की दुकान की पोड़ियां चढ़ते ...

लोकेन्द्र सिंह वैदिक।
जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला।
29जुलाई।
बुधवार शाम को बाजार सामान खरीदने गए एक युवक की दुकान की पोड़ियां चढ़ते समय अचानक पैर फ़िसलने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार झाकड़ी पंचायत के अंतर्गत गसो गांव निवासी चरण दास व निशा देवी का पुत्र साहिल बुधवार शाम के समय रतनपुर की मार्केट में कुछ सामान खरीदने गया था ।  बाजार में दुकान की पोड़ियां चढ़ते समय अचानक पैर फ़िसलने से साहिल की मौत हो गई।
साहिल अपने मां -बाप की इकलौती संतान थी। साहिल की मौत की खबर से उसके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। साहिल पढ़ाई के साथ -साथ घर के कामों में भी अपने माता -पिता का हाथ बटाता था और बहुत भी परिश्रमी था ।
हाल ही में साहिल ने आईटीआई की परीक्षा  अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की थी । साहिल की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है। महेंद्र पटेल ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए भगवान से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने तथा  परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

No comments