Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

प्रशासनिक अधिकारी जल्द करें भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र तराला गांव का मुआईना -पदम प्रभाकर।

अंजना जूली। ब्यूरो आनी। 29 जुलाई। सीपीआईएम ब्रांच तराला और लढागी ने वीरवार को सीटू नेता पदम प्रभाकर की अगुवाई में ग्राम पंचायत ब...

अंजना जूली।
ब्यूरो आनी।
29 जुलाई।
सीपीआईएम ब्रांच तराला और लढागी ने वीरवार को सीटू नेता पदम प्रभाकर की अगुवाई में ग्राम पंचायत बुच्छैर के तराला गांव का दौरा किया। उन्होंने उस पूरे स्थान का जायजा लिया जहां-जहां भूस्खलन हो रहा है।भूस्खलन की चपेट में पंचायत का लगभग 75 मीटर के दायरा आ रहा है। जिसमें गांव की लगभग 90 बस्तियां में से आधी बस्तियां शामिल है । भूस्खलन के खतरे से ग्रामवासी डर के साये में जीने को मजबूर है।अधिकतर लोगों ने घरों को खाली कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह भूस्खलन पानी के अत्यधिक रिसाव से भी हो सकता है या कोई अन्य कारण भी हो सकता है। भूस्खलन के कारण ग्रामीणों के सेब के बगीचे व फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है । यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि इतना बड़ा हादसा और इतनी बड़ी आपदा आने की संभावना के बाद भी मात्र एक पटवारी को मौके पर भेजा जाता है। ग्रामीणों को कहना है कि इतनी बड़ी आपदा आने पर एसडीएम,बीडीओ या तहसीलदार आनी को खुद मौके पर आना चाहिए था और बारीकी से इस भूस्खलन के कारणों की छानबीन करनी चाहिए। लेकिन प्रशासन द्वारा इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा हैं ।ग्रामीणों को कहना है कि जब तक जानमाल को कोई नुकसान नहीं हो जाता तब तक प्रशासन मौके पर नहीं आता है। यह बहुत बड़ी विडंबना है। कुछ ही दिनों बाद सेब सीजन शुरू होने वाला था  लेकिन भूस्खलन के कारण सारी सेब की सफल बर्बाद हो गई और बागवानों की सारी मेहनत पर पानी फिर गया । गांव के खेल मैदान में पानी इकट्ठा होता है और पानी सारा उसी में सुख जाता है। सीपीएम बुच्छैर ब्रांच ने मांग की हैं कि-
 फौरी एसडीएम आनी, तहसीलदार आनी, बीडीओ आनी मौके पर आकर स्थिति का जायजा लें ।
  भूगर्भ विशेषज्ञ की टीम को मौके पर लाने की व्यवस्था की जाएं। ताकि भूस्खलन के मूल कारणों का पता लगाया जा सकें और भविष्य में ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े।
प्रभावितों को फौरी मुआवजा दिया जाए । 
आनी प्रशासन फौरी तौर पर प्रभावितों को 5000रू सहायता राशि प्रदान करें।
 गांव के खेल मैदान में तथा गांव के पीछे सड़क में  पानी की निकासी की उचित व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही ग्रामीणों के साथ बैठक भी हुई जिसमें तराला बस स्टैंड में डंगा न लगाने का मुद्दा उठा । 
पंचायत समिति सदस्या रंजना ठाकुर ने कहा कि अगर सरकार व प्रशासन  गंभीरता से तराला गांव के आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा नहीं करते है और बस स्टैंड बनाने पर कोई कार्रवाई नहीं करती है तो 9 अगस्त को एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे । इस बैठक में 
सीटू कार्यकर्ता पदम प्रभाकर, सीपीआईएम ब्रांच सचिव लढ़ागी बेली राम,जय, दलीप, हेमराज राकेश राणा, राजेश, सुंदर सिंह उपस्थित रहे।

No comments