Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

विभिन्न विभागों में लंबित पड़े कार्यों को जल्द किया जाएगा पूरा - जीवन ठाकुर

लोकेन्द्र सिंह वैदिक जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला 6 जुलाई। जिला परिषद सदस्य लझेरी वार्ड जीवन ठाकुर ने अपने चार दिवसीय धन्यवाद प्रस्...

लोकेन्द्र सिंह वैदिक
जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला
6 जुलाई।
जिला परिषद सदस्य लझेरी वार्ड जीवन ठाकुर ने अपने चार दिवसीय धन्यवाद प्रस्ताव कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत खनाग,मुहान, लगौटी, फनौंटी तथा करशेईगाड के गांव मिथनु, चरमोहल, झरोहनु, लोहाल, खनैर, शुश, परकौट , खडोरन, बशाबल, चजूट, ठारवी, बोहली, करशाला, बनाला, फनौटी, जूहट, बलेड, बालू, गुहाटन,तथा देऊरी की जनता से मुलाक़ात की। जीवन ठाकुर ने इस दौरे के दौरान सभी जनता का आभार व्यक्त किया। स्थानीय जनता ने अपने क्षेत्र की छोटी - छोटी समस्याओं और कठिनाइयों से उनको रूबरू कराया। जीवन ठाकुर ने कहा कि वह प्राथमिकता के आधार पर विभिन्न विभागों में लंबित पड़ी योजनाओं को सरकार तथा विभागीय अधिकारियों के माध्यम से शीघ्र अति शीघ्र पूरा करने का प्रयत्न करेंगे । उन्होंने कहा कि कई सड़कों को पक्का करने के बारे 
 में, इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाकर प्रशासनिक तथा व्यय स्वीकृति हेतु उच्च कार्यालय को प्रेषित कर दी है । उन्होंने जनता को आश्वासन दिलाया कि प्रत्येक समस्या का समाधान करने के लिए उनके द्वारा पूरा प्रयास किया जाएगा।

1 comment

  1. Sir Lajheri का नाम ही नही है ।

    ReplyDelete