Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

सरदार नरेन्द्र सिंह चिरेका के एक जावाज ऑफिसर हैं : मलकित सिंह

  (पारो शैवलिनी की रिपोर्ट) चित्तरंजन रेलनगरी के एक नम्बर गेट समीप 16 नम्बर मेस बंग्लो में रह रहे चिरेका सुरक्षा विभाग के एक ऑफिसर नरेन्द्र ...

 

(पारो शैवलिनी की रिपोर्ट)

चित्तरंजन रेलनगरी के एक नम्बर गेट समीप 16 नम्बर मेस बंग्लो में रह रहे चिरेका सुरक्षा विभाग के एक ऑफिसर नरेन्द्र सिंह के बारे में परवलिया गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य जत्थेदार मलकित सिंह ने कहा,सरदार नरेन्द्र सिंह एक जावाज ऑफिसर हैं उन्हें गुरू घर में भी सम्मानित किया जायेगा ।सिख समुदाय में इस खबर से खुशी और उत्साह का माहौल है।

बताते चलें,बीते दिनों चित्तरंजन रेल इन्जन कारखाना के महाप्रबंधक विजय कुमार ने उन्हें मैन ऑफ द मंथ का पुरस्कार प्रदान किया तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

यह सम्मान उन्हें ना सिर्फ नौ आरोपियों को रंगेहाथ पकड़वाया अपितु चोरी किये रेलवे की सम्पत्ति को भी वरामाद करवाया। 

पत्रकार सुरक्षा संघ ट्रस्ट के पश्चिम बंगाल प्रदेश प्रभारी प्रह्लाद प्रसाद ने भी सरदार नरेन्द्र सिंह को एक सच्चा सिपाही बताया।प्रसाद ने कहा वो अखंड भारत दर्पण के संपादक होने के नाते यह भी कहना चाहेंगे कि सिर्फ परवलिया ही क्यों रूपनारायणपुर गुरूद्वारा और मिहिजाम गुरूद्वारा कमिटी को भी सरदार नरेन्द्र सिंह के सम्मान में भव्यतापूर्ण आयोजन करना चाहिए।

No comments