अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार : * नगदी, मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल 02 बाइक बरामद। * सिटी क्षेत्र में लू...
अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार :
* नगदी, मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल 02 बाइक बरामद।
* सिटी क्षेत्र में लूट की घटनाओ को दिया था अन्जाम।
* पकड़े गए दो युवक हैं पॉलिटेक्निक के छात्र।
सलेमपुर गेट के पास मोटर साइकिल सवार बदमाशों द्वारा पिस्टल दिखाकर गोली मारने की धमकी देते हुए 120,000 रू0 नगदी रखा बैग और एक मोबाइल फोन लूटने व बहादराबाद क्षेत्रान्तर्गत एक मोबाइल व कान के झुमके छीनने स्नैचिंग की घटनाओं का खुलासा करते हुए बहादराबाद, रानीपुर व C.I.U. की संयुक्त टीम ने बीती रात 02 मोटर साइकिलों पर सवार बदमाशों को दबोचक उनके कब्जे से करीब 34000/- नगदी व 01 मोबाइल फोन बरामदगी किया गया।
पकड़े गए युवकों में 02 पॉलिटेक्निक के छात्र भी शामिल हैं। इन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर स्कूटी सवार पुरुष व महिला से लूट करने के बाद टोल प्लाजा बहादराबाद के आस पास से एक मो0सा0 चोरी की। इसके बाद इन्होनें रूडकी में पार्टी करने के बाद राह चलते व्यक्ति से रूपयो से भरा बैग व उसका मोबाइल लूटा था। लूट में प्रयुक्त अन्य बाइक भी इनके द्वारा कुछ समय पहले लालतप्पड़ से चोरी की गई थी।
पुलिस अब इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
हरिद्वार पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों का विवरण :-
1- दीपक पुत्र राजबीर निवासी ग्राम हुसैनपुर बहादरपुर थाना रामराज जिला मु0नगर उ0प्र0 उम्र-23 वर्ष।
2- अंकुश पुत्र भुपेन्द्र निवासी ग्राम हुसैनपुर बहादरपुर थाना रामराज जिला मु0नगर उ0प्र0 उम्र-20 वर्ष।
3- राहुल पुत्र वेदपाल निवासी ग्राम हुसैनपुर बहादरपुर थाना रामराज जिला मु0नगर उ0प्र0 उम्र-21 वर्ष।
No comments