राहत व पुनर्वास के लिए हरसंभव मदद, सांसद के मोबाइल स्वास्थ्य सेवा भी लगातार सक्रिय पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर से सांसद अनुराग सिंह ठा...
राहत व पुनर्वास के लिए हरसंभव मदद, सांसद के मोबाइल स्वास्थ्य सेवा भी लगातार सक्रिय
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल में आई आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र सरकार हरसंभव मदद कर रही है और आगे भी करेगी। उन्होंने कहा कि राहत व पुनर्वास कार्यों को लेकर केंद्र की ओर से कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने आज अपने संसदीय क्षेत्र के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के सेड, भदराना, तनहेड़, धर्मपुर बाज़ार, वनाल, स्याठी और पाड़छु पुल जैसे आपदाग्रस्त गांवों का दौरा कर लोगों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया।
“भाजपा ज़मीन पर रहकर कर रही है मदद”
उन्होंने कहा कि घर होते हुए बेघर हो जाना अत्यंत पीड़ादायक होता है। इस कठिन समय में भाजपा और उनके प्रतिनिधियों ने ज़मीनी स्तर पर राहत सामग्री – राशन, दवाइयां, बर्तन व अन्य जरूरी वस्तुएं उपलब्ध करवाकर जनसेवा में कोई कमी नहीं छोड़ी है। उन्होंने अधिकारियों को राहत व पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।
मोबाइल स्वास्थ्य सेवा बनी संकट में संबल
उन्होंने बताया कि सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा बीते कई दिनों से सिराज विधानसभा क्षेत्र में प्रतिदिन 350–400 ओपीडी के माध्यम से मुफ्त ब्रांडेड दवाइयां, सेनेटरी पैड, राशन किट, बर्तन, गद्दे और स्कूल बैग वितरित कर रही है।
बच्चों के लिए विशेष प्रोटीन किट, स्टेशनरी, बिस्किट और तिरपाल भी प्रदान किए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में इनका वितरण और भी व्यापक स्तर पर किया जाएगा।
सांसद निधि से सहायता, मनरेगा से काम
अनुराग ठाकुर ने कहा कि उन्होंने सांसद निधि से राहत कार्यों के लिए फंड जारी किया है, साथ ही मनरेगा के तहत कार्य करवा कर प्रभावित इलाकों में पानी की निकासी व क्रेटवाल निर्माण जैसे कार्य करवाए जा रहे हैं ताकि भविष्य में नुकसान को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि स्थानीय पंचायतों के सहयोग से पानी के प्रवाह को नालों की ओर मोड़ने की योजना बनाई जा रही है।
“राजनीति नहीं, ज़रूरतमंदों की मदद प्राथमिकता”
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पिछली आपदा के समय केंद्र सरकार ने 1300 करोड़ रुपए की सहायता दी थी। इसके तहत 93 हज़ार नए मकान और 12 हज़ार से अधिक पुनर्निर्मित मकान उपलब्ध कराए गए थे। अब भी केंद्र ने हिमाचल के लिए 2006 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं, जिसकी फॉर्मेलिटीज राज्य सरकार को पूरी करनी है।
उन्होंने कहा, “राज्य सरकार पूर्व में जारी की गई धनराशि का भी उपयोग नहीं कर पाई है, लेकिन यह समय राजनीति का नहीं, राहत पहुंचाने का है।
"लोगों को सुरक्षित रखना प्राथमिकता"
श्री ठाकुर ने कहा कि भाजपा का उद्देश्य है कि लोगों को राशन से लेकर खाना पकाने तक की हर ज़रूरत पूरी की जाए, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जाए और राहत सामग्री का त्वरित वितरण हो। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हिमाचल के लोगों के हितों की रक्षा के लिए वे हर मंच पर आवाज़ उठाते रहेंगे।
No comments