हिमाचल के जनजातीय जिला किन्नौर में आज सुबह लगभग 11 बजे निगुलसरी में एक बार फिर से पहाड़ दरकने से एचआरटीसी की बस पर मलबा जा गिरा । प्राप्त स...
हिमाचल के जनजातीय जिला किन्नौर में आज सुबह लगभग 11 बजे निगुलसरी में एक बार फिर से पहाड़ दरकने से एचआरटीसी की बस पर मलबा जा गिरा । प्राप्त सूचना के मताबिक रिकांगपिओं डिपो की ताबो से रामपुर जा रही एचआरटीसी बस पर निगुलसरी में अचानक मलबा गिर गया।जिससे बस का आगे का शीशा टूट गया और बस में सवार छह यात्री भी घायल हो गए , जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए ज्यूरी अस्पताल पहुंचाया गया। गनीमत रही है कि इस हादसे में घायल यात्रियों को गंभीर चोंटें नहीं आई और एक बड़ा हादसा होते - होते टल गया।
No comments