Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

भाजपा ने ब्रौ में खोला पार्टी कार्यालय, उपचुनाव में पार्टी की जीत का किया दावा।

गुरदास जोशी। ब्यूरो रामपुर। 4 अक्टूबर। जिला कुल्लू के निरमण्ड में एसडीएम कार्यालय खुलने की अधिसूचना होने के बाद पहली बार अपनी वि...

गुरदास जोशी।
ब्यूरो रामपुर।
4 अक्टूबर।
जिला कुल्लू के निरमण्ड में एसडीएम कार्यालय खुलने की अधिसूचना होने के बाद पहली बार अपनी विधानसभा क्षेत्र पहुंचने पर क्षेत्र की जनता द्वारा स्थानीय विधायक किशोरी लाल सागर का जोरदार स्वागत किया गया।  भारतीय जनता पार्टी के ग्राम पंचायत कुशवा , खरगा , तुनन , पोशना , ब्रो , बाड़ी  के प्रधान व अन्य जनप्रतिनिधियों सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विधायक का ब्रौ के मुख्य द्वार पर स्वागत किया गया । विधायक किशोरी लाल सागर ने निरमण्ड खण्ड में एसडीएम कार्यालय व चार पीएचसी की अधिसूचना करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री का अपनी व क्षेत्र की जनता की ओर से धन्यवाद किया । उन्होंने कहा कि हम सब क्षेत्र की समस्या को पुरजोर तरीके से सरकार के पास रखते है ।यह उसी का नतीजा है कि आज के दौर में आनी क्षेत्र के लिए केवल मात्र घोषणाएं नहीं की, बल्कि जमीनी स्तर पर कार्य कर दिखाया गया है । विधायक ने कहा कि आज भाजपा की केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की सैकड़ों जनहितकारी योजनाओं से जनता को अवगत कराया जा रहा है । उन्होंने कहा कि आज भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी और जनता का पूर्ण सहयोग मिलेगा । 
इसके पश्चात विधायक द्वारा मंडी उपचुनाव को देखते हुए ब्रौ में पार्टी कार्यालय खोला गया जहां पर पार्टी के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की गई।
विधायक ने इस उपचुनाव में पार्टी की जीत का विश्वास कार्यकर्ताओं में जताया और इसके साथ बूथ स्तर कार्यकर्ताओं को कार्य करने को टिप्स भी दिए । उन्होंने कहा सभी  कार्यकर्ता व हमारे बूथ स्तर के कार्यकर्ता बूथ अध्यक्ष , बूथ पालक बीएलए एवम पन्ना प्रमुख ही पार्टी की जीत के  कर्णधार हैं ।
विधायक ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि आज तक जो निरमण्ड व आनी में भेदभाव किया गया था। आज प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पूरे क्षेत्र को एकसूत्र में बांध लिया है । निरमण्ड में एसडीएम कार्यालय की मांग कई दशकों से थी परंतु कांग्रेस ने इसे नजरअंदाज किया था । आज जो कांग्रेस ने प्रत्याशी मंडी उपचुनाव के तय किया है वह अपने पिछले कार्यकाल में अपनी सासंद निधि भी पूरी नहीं खर्च पाई थीं ।
इस बैठक में पंचायत समिति के अध्यक्ष दलीप ठाकुर , उपाध्यक्ष बिंद राम वर्मा , जिला परिषद सदस्य देवेंद्र नेगी , मण्डल महामंत्री अशोक ठाकुर , प्रधान कुशवा कैलाश ब्रामटा , प्रधान खरगा नेसू राम विमल , प्रधान तुनन चंद्रा नेगी , प्रधान ग्राम पंचायत बाड़ी लीला देवी , प्रधान ग्राम पंचायत ब्रौ शशि कटोच , प्रधान ग्राम पंचायत पोशना पूजा ठाकुर , उप प्रधान खरगा , उप प्रधान पोशना छाया राम , उप प्रधान ब्रौ कर्ण पाल , उप प्रधान कुशवा शीशपाल ,  दिनेश ठाकुर भाजपा जिला कुल्लू के सह प्रवक्ता देवेंद्र वर्मा , ग्राम केंद्र कुशवा के अध्यक्ष हंस राज , ग्राम केंद्र अध्यक्ष जगातखाना परस राम , ग्राम केंद्र ब्रौ के अध्यक्ष श्याम गौतम  ,ठाकुर दास , सुरेश चन्द , बीडीसी देवी चन्द , आईटी सेल के प्रमुख गुरदास जोशी , वरिष्ठ कार्यकर्ता मान दास के अलावा दर्जनों महिला मण्डलों ने भाग लिया ।

No comments