Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

विश्व एड्स दिवस के मौके पर शिमला के कुसुमटी में हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के बैनर तले एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।

लोकेंद्र सिंह वैदिक, ब्यूरो हिमाचल। विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष पर हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के सहयोग से समाजसेवी ...

लोकेंद्र सिंह वैदिक, ब्यूरो हिमाचल।
विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष पर हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के सहयोग से समाजसेवी संस्था स्पार्क ने शिमला के कसुम्टी में आज बुधवार को जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । जिस मे 67 महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 
शिविर की अध्यक्षता परियोजना प्रबंधक शिवानी शर्मा की उन्होंने लोगों को एचआईवी/एड्स के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एचआईवी एड्स एक लाइलाज बीमारी है तथा इसका बचाव एकमात्र जागरूकता ही है । उन्होंने विश्व एड्स दिवस मनाने के उदेश्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लोगों को इस बीमारी के लक्षण, बचाव तथा फैलने के कारणों के बारे में जानकारी होना आवश्यक है । उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति को समय-समय पर अपनी शारीरिक जांच करवानी चाहिए। उन्होंने शिमला में चल रहे लक्षित हस्तक्षेप परियोजना के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी व्यक्ति को स्वेच्छापूर्वक अपनी एचआईवी की जांच करवानी चाहिए। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा जितने भी टेस्ट किये जाते है उस की जानकारी संस्था द्वारा गोपनीय रखी जाती है और एचआईवी के प्रति किसी भी जानकारी के लिए एड्स कंट्रोल सोसायटी भारत सरकार द्वारा जारी 1097 टोल फ्री नंबर पर किसी भी समय कॉल करके एचआईवी एड्स के प्रति जानकारी हासिल कर सकते है । उन्होंने बताया कि हम सभी को समाज के प्रति अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए हर व्यक्ति को एचआईवी की जानकारी देना और जांच के प्रति प्रेरित करना होगा है। इस अवसर पर स्पार्क संस्था के परामर्शदाता ज्योती, हरीश, अलीशा, जगदीश दीपिका, सपना, सुदेश, कविता, नाजिया व रेखा उपस्थित रहे।

No comments