Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

गलत कांट छांट से सेब के पेड़ों में बीमारी का प्रकोप बढ़ता है : राजेश खिमटा।

लीला चन्द जोशी, ब्यूरो निरमंड। निरमंड विकासखंड की पंचायत चायल के ठारला में जीआई जेड की ओर से कटिंग प्रूनिंग का एक दिवसीय शिविर ल...

लीला चन्द जोशी, ब्यूरो निरमंड।
निरमंड विकासखंड की पंचायत चायल के ठारला में जीआई जेड की ओर से कटिंग प्रूनिंग का एक दिवसीय शिविर लगाया गया जिसमें 70 किसान बागबान भाइयों ने कटिंग प्रूनिंग के गुर सीखे 
प्रगतिशील किसान राजेश खिमटा ने बागवानों को कटिंग प्रूनिंग की जानकारी दी उन्होंने कहा हम पुराने तौर तरीके से सेब के पेड़ों की कांट छांट कर रहे हैं जो कि गलत है हमें कटिंग प्रूनिंग की सही जानकारी होनी चाहिए जिससे सेब बीमारी बचे रहे सेब के पेड़ों में धूप का लगना बहुत जरूरी है सेंटर लीडर का भी विशेष ध्यान रखना होगा कट कैसे लगाना है नई टहनी कैसे निकालनी पुराने बड को कैसे काटना नया बड कैसे तैयार करना छोटे और बड़े पेड़ में प्रेक्टीकल करके बताया अधिकतर गलत कटिंग प्रूनिंग से सेब के बगीचे नष्ट हो रहे हैं जीआई जेड की ओर से पवन जोशी ने सभी किसान बागवान का आभार प्रकट किया 
शिविर में पूर्व प्रधान देवी सिंह ठाकुर,गवर्धन सिंह,मोहन सिंह,
बादल राठौर,सूरत राम,केशव राम,बाबू राम ठाकुर,विनय कुमार,सुंदर सिंह,कर्म सिंह,गंगा सिंह,राम लाल,बलवीर,मोहन,गोविंद,राजेश सोनू,ओम प्रकाश ,रूपलाल आदि बागवान मौजूद रहे ।

No comments