Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा ननखड़ी ने नाबार्ड के बैनर तले गाँव शोली के वन विभाग के प्रांगण में ग्रामीणों के लिए वितीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया|

लोकेंद्र सिंह वैदिक। प्रादेशिक ब्यूरो हिमाचल। 17 फरबरी। लोकेन्द्र सिंह वैदिक हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा ननखड़ी ने नाबा...

लोकेंद्र सिंह वैदिक।
प्रादेशिक ब्यूरो हिमाचल।
17 फरबरी।
लोकेन्द्र सिंह वैदिक
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा ननखड़ी ने नाबार्ड के सौजन्य से गाँव शोली के वन विभाग के प्रांगण में ग्रामीणों के लिए वितीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया | शिविर में बैंक शाखा ननखड़ी के प्रबंधक जग मोहन चौहान ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति यो जना , अटल पैंशन योजना , केसीसी , शिक्षा ऋण , स्वयं सहायता समूह से संबंधित ऋण योजनाओं , एम एम एस वाई , एटीएम , डिजिटल सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी | सुरक्षित वितीय लेन देन और एटीएम के सही प्रकार से उपयोग के बारे में बताया ताकि आनलाइन धोखाधड़ी से बचा जा सके | साथ ही पैंशनर्ज से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी | इस अवसर पर बैंक शाखा के सहायक प्रबंधक भारद्वाज जोशी ने वर्तमान समय में डिजिटल बैकिंग के बढ़ते उपयोग और इससे जुड़ी सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की | इस जागरूकता शिविर में आई सी आर पी ब्लॉक ननखड़ी दीपा , दुग्ध उत्पादक समिति के सचिव सुरेश शर्मा , संत लाल शर्मा, बिशन दत्त शर्मा , हरिश , रेखा बुशहरी , कला , शाना देवी , निशा देवी , रजनी, सुमित्रा , चेतना , सामु देवी एवं करीब सात दर्जन महिला पुरूष मौजूद रहे |

No comments