Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

गुगरा से कुटवा सड़क की टायरिंग में ठेकेदार बरत रहे लापरवाही।

ग्राम पंचायत देउठी के गुगरा से कुटवा सड़क में गडका और टायरिंग का कार्य शुरू हो गया है। जो बहुत ही अच्छी बात है। इसके लिए जंनता क...

ग्राम पंचायत देउठी के गुगरा से कुटवा सड़क में गडका और टायरिंग का कार्य शुरू हो गया है। जो बहुत ही अच्छी बात है। इसके लिए जंनता को सहयोग करना चाहिए। लेकिन जिस तरह से काम चल रहा है वह संतोषजनक नहीं है  । 

सड़क घटिया सामग्री के इस्तेमाल की पोल खोल रही है। ठेकेदार सड़क का निर्माण इस तरह से कर रहे हैं कि यह बनने से पहले ही उखड़ने लगी है। हालत ये है कि कच्ची सड़क पर डाली गई नई परत ऐसे उतर रही है जैसे कोई चादर पड़ी हो।
न केवल इस सड़क पर अपितु आनी की दूसरी सड़कों पर भी ठेकेदार मनमर्जी करते हैं । ठेकेदार सरकार के विधायकों व मत्रियों के साथ अच्छी पकड़ के कारण मनमर्जी करते हैं और अधिक मुनाफे कमाने के चक्कर में अपने कार्य को उचित ढंग से नहीं करते । इसी कारण लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों और अफसरों की भी नहीं सुनते है ।एसडीओ दलाश ने कहा कि हमें बेहतर काम चाहिए और उन्होंने आश्वासन भी दिया है। इस मार्ग में कई दुर्घटनाएं हो चुकी है जिसमें इलाके के बहुत से लोगों ने अपनी जान गवांई है ।
ग्रामीणों को कहना है कि सड़क का पक्का करने का कार्य बिल्कुल सही तरीके से होना चाहिए ताकि भविष्य में इस मार्ग में किसी भी तरह की अनहोनी घटना  से बचा जा सके ।  सीपीआईएम आनी मांग करती है कि गुगरा से कुटवा तक दुर्घटना वाले स्थानों , मोड़ों और कैंची पर रिलिंग व पैरापिट लगाए जाए । सड़क में निकासी की उचित व्यवस्था की जाए । साथ ही जिन स्थानों पर डंगे नहीं लगे है वहां डंगे लगाए जाए । सीपीआईएम आनी  सड़कों की इन समस्याओं पर क्षेत्र के लोगों के साथ संघर्ष करेगी । इस मौके पर सचिव सीपीएम आनी गीताराम , सीपीएम जिला कमेटी सदस्य पदम प्रभाकर,मिलाप  हेमराज, टीकम,देउठी पंचायत से सुंदर सिंह, बिहारी लाल श्याम शम्मी ,सुरेश, अनंत राम,यशपाल मौजूद रहे।

No comments