Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

दिव्यांगजनों को मिलेंगे नि:शुल्क सहायक उपकरण, जांच के लिए लगेंगे शिविर।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से संचालित जिला विकलांगता पुनर्वास केंद...


सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से संचालित जिला विकलांगता पुनर्वास केंद्र (DDRC) कुल्लू के माध्यम से विभिन्न पंचायतों में विकलांगता आंकलन शिविर लगाए जा रहे है।इसलिए सभी पंचायत सदस्यों, आशा वर्करों तथा आंगनवाड़ी वर्करों को सूचित किया जाता है कि वह अपने- अपने वार्ड के विकलांग लोगों को लेकर निम्नलिखित स्थानों व तिथियों को आने को कहें और साथ में विकलांगता प्रमाण-पत्र लेकर अवश्य लाएं ।
यह शिविर ग्राम पंचायत खनाग, लझेरी में 7 जून को विश्राम गृह खनाग में,ग्राम पंचायत कुंगश, बिनन, मुंडदल, कराणा,कराणा-1 में 8 जून को विश्राम गृह कुंगश में,ग्राम पंचायत रोपा,पोखरी, कराड, मुहान में 9 जून को हेल्थ सेंटर सीनवी में मलाणा में 23 जून को पंचायत घर मलाणा में आयोजित किया जाएगा।साथ ही जिन दिव्यांग लोगों को सहायक उपकरण जैसे व्हील चेयर,वैसाखी, चलने की छड़ी, कान की मशीन इत्यादि की जरूरत है वह अपने साथ अपंगता प्रमाण पत्र की कॉपी,दो फोटो,आधार कार्ड और राशनकार्ड की कॉपी लेकर साथ लेकर आएं।इस कैंप में कान की जांच भी की जाएगी और जिन लोगों के अपंगता प्रमाण पत्र नहीं बने हैं और उन्हें दिक्कत आ रही वह भी इस कैंप में शामिल हो सकते है ताकि उनकी विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने में मदद हो सके । हर पंचायत में कैंप लगवाने का मुख्य उद्देश्य पंचायत के सभी विकलांगों का डाटा एकत्रित करना व उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से अवगत करवाना हैं।

No comments