Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

स्पार्क संस्था द्वारा राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास नाबार्ड के सौजन्य जिला किन्नौर में चलाए जा रहे कई विकासात्मक कार्यक्रम।

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास नाबार्ड के सौजन्य से समाजसेवी संस्था स्पार्क द्वारा विकासखण्ड पूह की ग्राम पंचायत ज्ञाबुंग तथा र...

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास नाबार्ड के सौजन्य से समाजसेवी संस्था स्पार्क द्वारा विकासखण्ड पूह की ग्राम पंचायत ज्ञाबुंग तथा रोपा में चलाए जा रहे समग्र जनजातीय विकास कार्यक्रम के एक दिवसीय प्रवास पर मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड के.के. मिश्रा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की । उन के साथ क्षेत्रीय प्रबंधक नाबार्ड स्नेह पांडे, जिला विकास प्रबंधक किन्नौर विजय नेगी उपस्थित रहे। इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि किसान उन्नत किस्म का उत्पाद बाजार तक पहुंचाए ताकि किसानों को इसका अच्छा दाम मिल सके। 
उन्होंने कृषि के साथ- साथ दूसरे विकल्प की बात करते हुए कहा कि हथकरघा अच्छा विकल्प हो सकता है।जिसके लिए महिलाओं के स्वयं सहायता समूह बना कर काम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसान उत्पादक संगठन ने आज किसानों की आर्थिकी को मजबूत किया है जिसके लिए सभी को साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है। इसके पश्चात् मुख्य महाप्रबंधक द्वारा 6 बाडियों का निरीक्षण भी किया गया। इस मौके पर  ग्राम पंचायत प्रधान ज्ञान सिह नेगी, स्पार्क संस्था के अध्यक्ष प्रदीप आजाद, धर्मा पल्जोर, मनमोहन, पवन, करिश्मा,जिग्म्य तेंजन तथा 157 बाडी धारकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ।

No comments