Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

बादल फटने से किन्नौर हुई भारी तबाही।

किन्नौर जिले के पूह खंड की शलखर पंचायत में सोमवार शाम बादल फटने से भारी तबाही हुई है ।बादल फटने से आठ नालों में बाढ़ आ गई। जिससे...

किन्नौर जिले के पूह खंड की शलखर पंचायत में सोमवार शाम बादल फटने से भारी तबाही हुई है ।बादल फटने से आठ नालों में बाढ़ आ गई। जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई है। बाढ़ की चपेट में आने से कई घरों में बाढ़ का पानी व मलबा घुस गया तथा कई वाहन मलबे में दब गए।बाढ़ के कारण रास्ते अवरुद्ध होने की वजह से क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने में भी दिक्क़तों का सामना करना पड़ा रहा है । इसको देखते हुए ग्रामीणों ने आपदा प्रबंधन, जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार से बचाव कार्य शुरू करने की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में कल दोपहर से भारी बारिश हो रही थी और शाम 6 बजे अचानक क्षेत्र के ऊपरी हिस्से में बादल फट गया। जिससे गोतांग क्षेत्र से निकलने वाले पकते नाला, ढूनाला, देनानाला, बस स्टैंड नाला, शारंग नाला, मूर्तिक्यू नाला, गीप और गौतांग नाले में बाढ़ आ गई।
पानी के तेज बहाव व मलबे से सड़क किनारे और घरों के बाहर खड़े वाहन मलबे में दब गए हैं।  जलशक्ति विभाग सहित स्थानीय करीब छह कूहलें क्षतिग्रस्त हो गई है और कई लोगों के सेब के बगीचों भी बाढ़ में कट गए है। इसके अलावा घरों में पानी घुसने से लोगों के घरों में रखे सामान को भी नुकसान पहुंचा है।

No comments