Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

श्रीखण्ड टैक्सी मैक्सी यूनियन बागीपुल ने किया नई कार्यकारिणी का गठन,गुमत ओबरॉय को सौंपी अध्यक्ष पद की कमान।

विकासखण्ड निरमण्ड के बागीपुल में सोमवार को श्रीखण्ड टैक्सी मैक्सी ऑपरेटर यूनियन के नए कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया। जिसमे...

विकासखण्ड निरमण्ड के बागीपुल में सोमवार को श्रीखण्ड टैक्सी मैक्सी ऑपरेटर यूनियन के नए कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया। जिसमें देवभूमि ऑल हिमाचल टैक्सी मैक्सी ओपरेटर एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के संस्थापक नरेन्द्र ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की । मुख्य अतिथि ने रिबन काटकर विधिवत रुप से इस नए कार्यालय का उद्घाटन किया ।  इस अवसर पर जिला प्रभारी शिमला संजू कुमार ,जिला प्रभारी सोलन गीतू कटारिया ,जिला महासचिव शिमला सुनील कुमार, जिला सह सचिव शिमला अजय शर्मा ,जिला कोषाध्यक्ष शिमला ललित कुमार , जिला संगठन मंत्री शिमला प्रेम सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इस दौरान श्रीखण्ड टैक्सी मैक्सी यूनियन बागीपुल की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से गुमत ओबरॉय को प्रधान, नरोत्तम ठाकुर को उपप्रधान चुना गया। इसके अलावा लीला दत्त को सचिव ,तेजराम को कोषाध्यक्ष व गोविंद, अंकु, तेजू ठाकुर, मस्त राम,तेज राम आदि को श्रीखण्ड टैक्सी टैक्सी यूनियन बागीपुल के सदस्य चुना गया।

No comments