Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

खाई में गिरी कार, 1की मौत 4 घायल।

हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। ताज़ा मामले में मंडी जिले के बल्ह उपमंडल के खियूरी गांव में कल देर रात कार नंबर ...

हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। ताज़ा मामले में मंडी जिले के बल्ह उपमंडल के खियूरी गांव में कल देर रात कार नंबर DL12CG-1010 दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिस कारण कार में सवार मेडिकल कॉलेज नेरचौक के 5 प्रशिक्षु डॉक्टरों में से एक की मौत हो गई व 4 अन्य घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज नेरचौक के चार महिला प्रशिक्षु डॉक्टर व एक पुरुष प्रशिक्षु डॉक्टर देर रात जन्मदिन की पार्टी मनाकर वापस अपने कमरे की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान बीएसएल परियोजना की बग्गी टनल के समीप खियूरी गांव में कार अनियंत्रित होकर 50 से 60 फुट खाई में जा गिरी।
मृतक महिला प्रशिक्षु डॉक्टर की पहचान अंचला (24) पुत्री इंद्रनाथ गांव व डाकघर नारकंडा तहसील कुमारसेन जिला शिमला के रूप में हुई है। घायलों में हरितिका वर्मा ( 23 वर्ष )पुत्री संजय कुमार गांव अब्दुल्लापुर डाकघर जमानाबाद तहसील और जिला कांगड़ा, अंकिता ( 23) पुत्री वीरेंद्र राणा हाउस नंबर4/3 बीपीओ आईका वंगला तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा, युवराज ( 24) पुत्र जोगिंदर सिंह हाउस नंबर 300 वार्ड नंबर 40 पावर हाउस रोड हनुमानगढ़ राजस्थान का इलाज मेडिकल कॉलेज नेरचौक में चल रहा है। 
जबकि सोनम (25 )पुत्री रमेश कुमार गांव चौक डाकघर भंगरोटू तहसील बल्ह जिला मंडी को मेडिकल कॉलेज नेरचौक से इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है।

No comments