Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ट्रक से टक्कराई थार गाड़ी , नवदंपति की मौत।

कुल्लू जिले में कुल्लू मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर 17 मील के पास थार गाड़ी (UP-94A- 6068) के ट्रक( HP 64 B 6667) से टकरा जाने से...

कुल्लू जिले में कुल्लू मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर 17 मील के पास थार गाड़ी (UP-94A- 6068) के ट्रक( HP 64 B 6667) से टकरा जाने से भीषण सडक हादसा पेश आया है। इस हादसे में थार में सवार  नवदम्पती की मौत हो गई।
 नवदम्पती जोड़ा कुल्लू मनाली हनीमून मनाने आया था। टक्कर इतनी भयंकर थी कि थार गाड़ी चकनाचूर हो गई।
मृतकों की पहचान रोहित कौशिक पुत्र आनंद कौशिक उम्र 23 साल व मानसी पत्नी रोहित उम्र 23 साल गृह संख्या 89 काकरी तहसील तालबेहट जिला ललितपुर यूपी के रूप में हुई है।
  
पतलीकूहल थाना प्रभारी मुकेश राठौर ने बताया कि इस सडक हादसे में यूपी निवासी पति पत्नी की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

No comments