Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

एक से सात सिंतबर तक आयोजित होगा प्रसिद्ध मेला चार साला कुमारसैन।

जिला शिमला के कुमारसैन का ऐतिहासिक चार साला मेला इस वर्ष सितम्बर महीने की 1 तारीख से  शुरू होगा। इस मेले का मुख्य उददे्श्य देव म...

जिला शिमला के कुमारसैन का ऐतिहासिक चार साला मेला इस वर्ष सितम्बर महीने की 1 तारीख से  शुरू होगा। इस मेले का मुख्य उददे्श्य देव मिलन है । इस मेले का आयोजन हर चार साल बाद किया जाता है। 2017 में आयोजित इस मेले का आयोजन 2021 में होना था. लेकिन कोरोना महामारी के कारण पिछले साल इस मेले का आयोजन नहीं हो सका। इस साल यह मेला बडे धूमधाम से मनाया जाएगा। मेले की तैयारियों को लेकर बुधवार को एसडीएम कुमारसैन धर्मपाल चौधरी की अध्यक्षता में कोटेश्वर महादेव मंदिर कमेटी और स्थानीय प्रशासन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मेले के आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई। मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने प्रशासन के समक्ष मेले से जुड़े विभिन्न मुद्दे को उठाया। एसडीएम कुमारसैन धर्मपाल चौधरी ने बताया कि मेले के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाएगी।

मेले में जितने भी लोग देवता साहिब के दर्शन करने के लिए आएंगे उन्हें कोई समस्या न आए, इसके लिए प्रशासन मंदिर कमेटी के साथ हर प्रकार का सहयोग करेगा। डीएसपी चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि मेले मेें ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए कुमारसैन बाजार में यातायात को वनवे रखा जाएगा। 

मंदिर कमेटी के प्रधान हिमेंद्र शोनिक और उपप्रधान शेर सिंह ने बताया कि यह मेला सात दिनों तक चलेगा। ऐतिहासिक चार साला मेला में स्थानीय चार देवता विराजमान होंगे। इसमें कोटेश्वर महादेव, बूढ़ा देवता, मारेछ देवता और मलेंडू देवता है, जो अपने देवलू सहित मेले में शिरकत करेंगे।चारों देवताओं के प्र​ति लोगों की बड़ी आस्था है, लोग दूर—दूर से आकर इसमें भाग लेना अपना सौभाग्य मानते है तथा इन चारों देवताओं का आर्शिवाद प्राप्त करते है।
इस साल मेले में दलाश के देवता जोगेश्वर महादेव अपने लाव लश्कर के साथ मेले में शिरकत करेंगे ।

No comments