Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

जगातखाना पुल से सतलुज में कूदा युवक ,दो युवकों ने रेस्कयू कर बचाई युवक की जान।

रामपुर के जगातखाना पुल से बुधवार दोपहर एक युवक ने उफनती सतलुज में छलांग लगा दी। इस दौरान दो स्थानीय युवकों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए य...

रामपुर के जगातखाना पुल से बुधवार दोपहर एक युवक ने उफनती सतलुज में छलांग लगा दी। इस दौरान दो स्थानीय युवकों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए युवक की जान बचाई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर लगभग 1बजे के करीब एक युवक ने रामपुर से कुल्लू जिले को जोड़ने वाले जगातखाना पुल से उफनती सतलुज नदी में छलांग लगा दी। इसी दौरान पुल के पार दो युवकों ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए साथ लगती दुकान से रस्सी उठाई और नदी में कूदे युवक की जान बचाने के लिए सतलुज में कूद गए। इस दौरान दस मिनट तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में युवकों ने युवक को सुरक्षित बाहर निकाला।

इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई । युवक की जान बचाने वाले राहुल और निशु शर्मा के साहस की सब लोगों ने खूब तारीफ की। नदी के कूदे युवक की पहचान साहिल के तौर पर हुई है। युवक को सुरक्षित नदी में निकालने के बाद पुलिस थाना ब्रौ पहुंचाया गया है। 

No comments